अनुभव और विचार
तुमने पाठ में पढ़ा कि एक बूढ़ी महिला ताड़पत्र से बनी छतरी लिए खड़ी थी। पता करो कि ताड़पत्र से और क्या-क्या बनाया जाता है?
ताड़पत्र से छतरी के अलावा पत्तल, दोने और चटाइयां आदि बनती हैं। ये एक खास तरह के पेड़ के मजबूत पत्ते होते हैं। जो पानी और धूप पड़ने पर भी जल्दी खराब नहीं होते। साथ ही ये प्रकृति में स्वतंत्र छोड़ने पर आसानी से नष्ट हो जाते हैं और प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाते|